वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में प्रशिक्षु महिला आरक्षियों के साथ संवाद किया। अनुशासन एवं पुलिसिंग का पाठ पढ़ाया। उनके प्रशिक्षण की प्रगति, व्यावहारिक अभ्यास, शारीरिक दक्षता, ड्रिल, कानून व्यवस्था से संबंधित कौशल एवं विभिन्न प्रकरणों के ज्ञान की समीक्षा की। पुलिस आयुक्त ने कहा कि प्रशिक्षु महिला आरक्षी भविष्य की संवेदनशील एवं मजबूत पुलिसिंग का चेहरा हैं तथा श्रेष्ठ प्रशिक्षण, अनुशासन और मानवीय व्यवहार के बल पर वे जनता की सुरक्षा और महिला सशक्तीकरण की सच्ची शक्ति बनेंगी। कहा कि जनता पुलिस को आदर्श मानती है, इसलिए प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपने आचरण और व्यवहार से जनता का विश्वास मजबूत करना चाहिए। गरीब एवं कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता प्रदर्शित करना अत्यंत आवश्यक है। वर...