रामपुर, अक्टूबर 7 -- मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत एसपी विद्यासागर मिश्र व एएसपी अनुराग सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु महिला आरक्षियों के साथ सूक्ष्म जलपान किया। इस दौरान प्रशिक्षु महिला आरक्षियों से संवाद कर उनके प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई और उन्हें अनुशासन, लगन एवं निष्ठा के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्कृष्ट पुलिसकर्मी बनने हेतु प्रेरित किया गया। एसपी ने कहा कि सभी प्रशिक्ष महिला आरक्षी मेहनत के साथ यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त करें। यहां से प्राप्त जानकारी आगे चलकर उनकी ड्यूटी में बहुत काम आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...