पूर्णिया, मार्च 22 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।प्रखंड मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिले के 22 प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी के बीच विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व अधिकारी सादिक अहमद ने मौजूद सभी प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी को जमीन सम्बंधित कई पहलुओं के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया। इस संबंध में राजस्व अधिकारी सादिक अहमद ने बताया कि जिले के सभी 22 प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी को जिला प्राधिकारी के निर्देशानुसार एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का विषय जमीन संबंधी था, जो नए पदाधिकारियों को अपने काम के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से था। प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षु पदाधिकारियों को जमीन संबंधी ज्ञान और कौशल प्रदान करना था ताकि वे अपने क्षेत्र में बेहतर काम कर सकें। प्र...