बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- पुलिस लाइन में आरटीसी प्रशिक्षण हासिल कर रहे एक पुलिसकर्मी के सैलरी एकाउंट से साइबर ठगों ने 40 हजार रुपये निकाल लिए। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में पुलिस लाइन में आरटीसी प्रशिक्षण हासिल कर रहे पीड़ित पुलिसकर्मी अजय सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनका बैंक ऑफ बड़ौदा में सैलरी एकाउंट है। साइबर ठगों ने उनके सैलरी एकाउंट से 40 हजार रुपये निकाल लिए। सैलरी एकाउंट से चार बार में उक्त धनराशि निकाली गई। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। नगर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि साइबर टीम की मदद से साइबर ठगों का पता लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...