गुड़गांव, अक्टूबर 10 -- गुरुग्राम। दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने गुरुवार को मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। पटवारियों ने पैदल मार्च करते हुए लघु सचिवालय पर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कारियों ने सरकार से दो प्रमुख मांगों को पूरा करने की अपील की। पटवारियों ने पिछले तीन दिनों से काली पट्टी बांधकर काम करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया था, लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई. सिविल लाइन के पटवार भवन पर सांकेतिक धरना दिया है। इसके बाद 50 से अधिक प्रशिक्षु पटवारियों प्रदर्शन कर पैदल मार्च करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। प्रशिक्षु पटवारियों का वेतन दिए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने सरकार से शीघ्र नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की। एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष विकास राठी ने कहा ...