सीवान, मई 9 -- भगवानपुर हाट, एसं। भगवानपुर हाट थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षण छपित कुमार चौबे को मंगलवार को पुलिस कप्तान ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उन्हें सम्मानित किए जाने पर पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस बलों तथा क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने खुशी व्यक्त किया है। उन्हें यह प्रशस्ति पत्र कांडों के अनुसंधान में उत्कृष्ट कर्तव्य का पालन करने के लिए मिला है। इससे पहले भी रात्रि गस्ती के दौरान आरक्षी अधीक्षक के जांच के दौरान मलमलिया में अपने कर्तव्य का पालन करते सक्रिय पाए जाने पर प्रशस्ति पत्र मिला है। इस पर खुशी व्यक्त करते हुए छपित कुमार चौबे ने कहा कि प्रशस्ति पत्र मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि प्रशस्ति पत्र मिलने से काम करने का उत्साह और बढ़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...