मेरठ, जुलाई 8 -- मेरठ पुलिस लाइन में प्रशिक्षु जवानों से मंगलवार को यूपी पुलिस के डीजीपी राजीव कृष्ण रूबरू हुए। जवानों को बताया कि अब आप सभी यूपी पुलिस का हिस्सा हैं। यह वर्दी मेहनत से मिली है। आपको अब जनता की परेशानियों के समाधान के लिए काम करना है। आपकी ईमानदारी ही आपको ऊंचाई तक लेकर जाएगी। आप सभी नई तकनीक सीखें और इसे फील्ड में अपराधियों के खिलाफ इस्तेमाल करें। यूपी पुलिस में आप सभी का स्वागत है। डीजीपी राजीव कृष्ण मंगलवार सुबह 11.15 बजे मेरठ पुलिस लाइन पहुंचे। यहां डीजीपी ने सलामी ली और पुलिस लाइन का निरीक्षण भी किया। सबसे पहले ऑफिसर मैस-गेस्ट हाउस का उद्धाटन किया। परिसर में रुद्राक्ष का पौधा लगाया। डीजीपी महिला बैरक और मेस के निरीक्षण को पहुंचे। भोजनालय चेक किया और खाना भी देखा। महिला प्रशिक्षुओं की सुरक्षा में लगी महिला वार्डन से भी...