गिरडीह, अक्टूबर 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर के बक्सीडीह रोड में संचालित पार्श्वनाथ प्राइवेट आईटीआई में डीजीइटी दिल्ली के निर्देशानुसार शुक्रवार को कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार आलोक रंजन, परामर्शदात्री समिति के सदस्य डॉक्टर तारकनाथ देव, अधिवक्ता नित्यानंद प्रसाद, अधिवक्ता चंदन सिन्हा व संस्थान के संस्थापक राजेंद्र वर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के द्वारा सभी छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं 94.35 प्रतिशत अंक लाकर संस्थान के टॉपर रहे मो सफदर अंसारी के अलावा इलेक्ट्रीशियन में 93 प्रतिशत लाने वाले ...