बिहारशरीफ, नवम्बर 20 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की केन्द्रीय समिति ने दीपनगर में मंगलवार को प्रशिक्षु गृहरक्षकों के साथ हुई मारपीट की घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है। उपाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, महासचिव सुदेश्वर प्रसाद, सचिव सत्येंद्र प्रसाद, संगठन सचिव कुंदन कुमार और कार्यालय सचिव रामाश्रय प्रसाद ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि प्रशिक्षण केंद्र में इस तरह की घटनाएं गंभीर लापरवाही का संकेत हैं। उन्होंने डीएम और जिला समादेष्टा से दोषी प्रशिक्षक के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...