पटना, जून 21 -- एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र के लिए प्रशिक्षु खिलाड़ियों का चयन ट्रायल शुरू हुआ। मुंगेर जिले के फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन ट्रायल शनिवार को मुंगेर के शीतलपुर मैदान में हुआ। 22 लड़कियों और 130 लड़कों सहित कुल 152 ने रजिस्ट्रेशन कराया है। मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अन्तर्गत एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र के लिए 12 से 14 वर्ष के प्रशिक्षु खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। 18 खेल विधाओं में अलग-अलग जिलों में विभिन्न खेलों का निर्धारित तिथि के अनुसार चयन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि शारीरिक दक्षता और संबंधित खेल कौशल में प्राप्त अंकों के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित प्रशिक्षु खिलाड़ियों को उस खेल के लिए निर्धारित एकलव्य ...