खगडि़या, फरवरी 23 -- खगड़िया । नगर संवाददाता कृषि विभाग द्वारा खगड़िया भेजे गए तीन प्रशिक्षु सहायक निदेशक व आठ प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को विभाग के कार्यों को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार ने शनिवार को बताया कि इन सभी कृषि अधिकारियों को विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी जा रही है। जिससे उनलोगों को आने वाले दिनों में पदभार ग्रहण करने के बाद विभाग के कार्यों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। डीएओ ने बताया कि आगामी 31 मार्च तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए रोस्टर तैयार किया गया है। रोस्टर के आधार पर सभी पदाधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। वहीं नवाचार व बेहतर कार्य करने वाले किसानों के खेतों पर भी भ्रमण करेंगे।प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के अलावा क...