रांची, अगस्त 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। संकल्प सेंटर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स में सफल डांस कम्युनिटी के प्रयास से दो दिवसीय विशेष ओडिसी नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। समापन रविवार को हुआ। संचालन प्रख्यात ओडिसी नृत्य गुरु सुविकाश मुखर्जी ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को ओडिसी नृत्य की मूलभूत तकनीक एवं विशेषताओं से अवगत कराया। कार्यशाला में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सुविकाश मुखर्जी ने गीत गोविंद से अष्टपदी 'प्रिये चारुशिले की प्रस्तुति दी। कोरियोग्राफी पद्मविभूषण गुरु केलुचरण महापात्र द्वारा तथा संगीत रचना पंडित भुवनेश्वर मिश्र द्वारा की गई। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विपुल नायक, मेहुल प्रसाद, सुमेधा सेनगुप्ता, दीप ज्योति नाहा, खुशबू सिंह, अलीशा गौतम, ट्...