अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन मसूरी के फाउंडेशन कोर्स के तहत जिले में आए दर्जन भर प्रशिक्षणरत सिविल सर्विसेज के अधिकारियों को पुष्प गुच्छ व पटका देकर सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विशेष सत्र में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने जिले की भौगोलिक स्थिति, शासन की प्रमुख योजनाओं, विकास की प्रगति, पुलिस एवं प्रशासनिक कार्य प्रणाली की विस्तृत जानकारी भी दी। विशेष सत्र में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं व उनकी प्रगति की जानकारी दी। लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन मसूरी में संचालित फाउंडेशन कोर्स के तहत आईएएस, आईपीएस, इंडियन फॉरेस्ट सर्विस, डिफेंस अकाउंट सर्विस एवं अन्य केंद्रीय सेवाओं क...