गोरखपुर, जुलाई 27 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर (एएनएम-टीसी) परिसर में प्रशिक्षु एएनएम ने शनिवार को पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई। इसके जरिये स्वास्थ्य और सुपोषण का संदेश दिया गया। एडी हेल्थ डॉ जयंत कुमार और सीएमओ डॉ राजेश झा सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। एएनएमटीसी प्रभारी कंचन त्रिपाठी, एचईओ सरोज, ट्यूटर प्रतीक्षा सिंह, चेनता वर्मा, श्रृति मिश्रा, आराधना यादव, और राकेश राजपूत ने आयोजन में विशेष सहयोग किया। इस दौरान सी ग्रुप को प्रथम पुरस्कार, जबकि अन्य तीनों ग्रुप को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी, मंडलीय कीटविज्ञानी डॉ वीके श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी डॉ अश्विनी चौरसिया और एनएचएम से आदिल फखर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...