चाईबासा, जुलाई 12 -- चाईबासा। सदर अस्पताल परिसर में स्थित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के प्रथम वर्ष की विद्यार्थियों को शनिवार को अस्पताल के सभी वार्डो का दौरा कराया गया। इस अवसर पर ट्विटर सेलिना नाग और चांदमुनी पुरती ने बताया कि एएनएम स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रथम वर्ष की विद्यार्थियों को अस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण कराया गया और किस वार्ड में किस प्रकार का मरीज का उपचार किया जाता है उसे बताया गया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर कहां-कहां बैठते हैं वह दिखाया गया साथ ही साथ सदर अस्पताल के तीनों ऑपरेशन थिएटर भी दिखा गया। कुपोषित बच्चों का इलाज चल रहे कुपोषण उपचार केंद्र का भी निरक्षण कराया गया। उन्होंने कहा गया है प्रशिक्षण के समय ही सभी का जानकारी होना जरूरी है।जब यह बच्चियां प्रशिक्षण प्राप्त कर लेगी तो उसे भी सेवा भाव से हि काम करना ...