भभुआ, जून 20 -- एएनएम स्कूल की 56 प्रशिक्षु नर्स सदर अस्पताल में ले रही हैं प्रशिक्षण एक सौ की जगह 65 जीएनएम व 15 एएनएम की जगह सात हैं कार्यरत प्रशिक्षु एएनएम के काम करने के चलते नहीं खलती है नर्स स्टाफ की कमी (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल की प्रशिक्षु छात्राओं के भरोसे कई कक्षों की स्वास्थ्य सेवाएं हैं। यह अलग बात है कि इनके द्वारा सदर अस्पताल प्रशिक्षण प्राप्त करने के चलते स्टॉफ की कमी कम खल रही है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु एएनएम विभिन्न वार्डों में मरीजों की सेवा दे रही हैं। खासकर इमरजेंसी वार्ड के विभिन्न कक्षों में। एएनएम स्कूल की 56 प्रशिक्षु छात्राएं सदर अस्पताल में प्रतिदिन प्रशिक्षण लेने के लिए आती हैं। इसके लिए एएनएम स्कूल की प्राचार्या द्वारा इनके नामों की सूची अस्पताल उपाधीक्ष...