श्रावस्ती, जून 25 -- श्रावस्ती। पुलिस लाइन स्थित लवकुश सभागार में प्रशिक्षु आरक्षियों का कर्तव्यों, शक्तियों व आचरण नियमावली का प्रशिक्षण चल रहा है। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने मौके पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने आरक्षियों को समझाया कि पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं बल्कि जनसेवा का संकल्प है। उन्होंने कहा कि एक आरक्षी का कार्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना, जनमानस के प्रति संवेदनशील रहना, कर्तव्यनिष्ठा व अनुशासन का पालन करना है। उन्होंने राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत आने वाले दायित्वों, मर्यादाओं तथा प्रशासनिक अनुशासन के महत्व को भी स्पष्ट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...