हजारीबाग, मई 3 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी श्रुति के स्थानांतरण पर शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्हें पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की ओर से पुष्प गुच्छ,अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट की गई। वक्ताओं ने प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। प्रशिक्षु आईपीएस ने कहा कि प्रशिक्षण अवधि में बहुत कुछ सीखने को मिला. कई बड़ी घटना घटी। इचाक पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी मामले का उद्भेदन किया जो पुलिस के लिए सफलता है। इचाक की जनता ने बहुत कुछ सीखने का अवसर दिया। जो सदैव लम्हों में याद रहेगा। इस अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर शहीद रजा, रामजी प्रसाद गुप्ता, सीओ संतोष कुमार, बीडीओ संतोष कुमार सिंह, थाना प्रभारी, उप प्रमुख सत्येंद...