रुद्रपुर, फरवरी 22 -- किच्छा, संवाददाता। प्रशिक्षु आईपीएस प्रभारी कोतवाल निशा यादव की अगुवाई में पुलिस टीम ने शहर में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक दर्जन वाहन सीज कर सड़क पर अतिक्रमण कर रहे फड़ ठेली इत्यादि के खिलाफ कार्रवाई की। इससे हड़कंप है। निशा यादव ने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा। शुक्रवार को प्रशिक्षु आईपीएस निशा यादव की अगुवाई में पुलिस टीम ने शहर में बगैर कागजात के चल रहे 12 वाहन सीज कर दिए। 47 वाहन चालकों का कोर्ट का चालान किया। पुलिस ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहे 33 फड़ ठेली वालों का पुलिस एक्ट में चालान किया जबकि दो लोगों को तंबाकू निषेध अधिनियम में चालान किया। पुलिस की कार्यवाही से शहर में हड़कंप मच गया। निशा यादव ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...