रुद्रपुर, फरवरी 12 -- किच्छा। प्रशिक्षु आईपीएस निशा यादव ने बुधवार को कोतवाली का चार्ज लिया। उन्होंने अधीनस्थों के साथ बैठक कर कोतवाली क्षेत्र और अपराध संबंधी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। बुधवार को बतौर प्रभारी निरीक्षक का चार्ज लेने के बाद निशा यादव ने पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर लंबित मामले और पूर्व में हुए अपराधों के खुलासे को लेकर चर्चा की। उन्होंने पूर्व में हुई गुमशुदगी के साथ पूर्व में मिले महिलाओं के शव की पहचान और उनकी हत्या के खुलासे की प्राथमिकता पर जोर दिया। उन्होंने महिला व बच्चों संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने पर जोर देने के साथ ही क्षेत्रवासियों को सुरक्षित माहौल देने का प्रयास करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...