पलामू, फरवरी 20 -- हैदरनगर। थाना कार्यालय हैदरनगर में बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी दिव्यांश शुक्ल ने थाना प्रभारी का प्रभार ग्रहण किया है। इससे पूर्व प्रशिक्षु आईपीएस के हैदरनगर पहुंचने पर प्रभारी थाना प्रभारी अफजल अंसारी, एसआई विवेक कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इनके नेतृत्व में स्थानीय पुलिस को उच्च और बेहतर कार्य अनुभव का लाभ मिलेगा। प्रशिक्षु आईपीएस ने कहा कि स्थानीय पुलिस बल के समन्वय व सशक्ति के साथ थाना क्षेत्र के सभी मामलों को निपटाने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस जनता के हित में सदैव तत्पर रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...