दुमका, नवम्बर 4 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। दुमका जिला से रामगढ़ प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएस नाजिश उमर अंसारी सोमवार को आदर्श उच्च विद्यालय कांजो तथा कांजो पंचायत भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आगामी दिनों में आधा दर्जन प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय परिसर में रंग-रोगन, सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बिजली आपूर्ति आदि की स्थिति की बारीकी से जांच की। बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं, ताकि प्रशिक्षु अधिकारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशिक्षु आईएस नाजिश उमर अंसारी ने विद्यालय प्रबंधन को परिसर की नियम...