दुमका, नवम्बर 10 -- दुमका। प्रतिनिधि दुमका जिला में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी के 12 प्रशिक्षु पदाधिकारी 8 नवम्बर से 14 नवम्बर 2025 तक अध्ययन भ्रमण पर हैं। इस दौरान वे जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में ग्रामीण प्रशासन, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और सामुदायिक सहभागिता की प्रक्रिया का अध्ययन करेंगे। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा से रविवार को सभी प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की। उपायुक्त के निर्देशन में प्रशिक्षु पदाधिकारियों को विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण के लिए नामित किया गया है। प्रशिक्षु पदाधिकारी ग्राम पंचायत भवनों में बैठक, पंचायत नक्शा प्रस्तुतीकरण, आंगनवाड़ी केन्द्र, विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, जलापूर्ति परियोजना एवं प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण...