लखीमपुरखीरी, जनवरी 8 -- लखीमपुर। प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धारवे को अब मितौली ब्लाक की जिम्मेदारी दी गई है। उनको बीडीओ मितौली बनाया गया है। अब तक बीडीओ मितौली का कार्यभार उपायुक्त मनरेगा के पास था। जिला विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा 2024 बैच की प्रशिक्षु अधिकारी व सहायक मजिस्ट्रेट मनीषा धार्वे 31 जनवरी 2026 तक यानी चार सप्ताह तक खंड विकास अधिकारी मितौली के पद पर तैनात रहेंगी। बीडीओ की जिम्मेदारी मिलने पर मनीषा धारवे ने गुरुवार को सुबह ब्लाक पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। स्टाफ के साथ परिचय बैठक की। बेहजम ब्लाक के बीडीओ की जिम्मेदारी अब तक उपायुक्त मनरेगा अमित सिंह परिहार के पास थी। बीडीओ के पद पर काम करने के दौरान वह ब्लाक के कामकाज को भी जानेंगी।

हिंदी हिन्...