दुमका, सितम्बर 25 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। डीसी के आदेश पर बुधवार को प्रशिक्षु आईएस अधिकारी व बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा ने भालसुमर पंचायत के कई गांवों में कई योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। पहलुडीह में सहदेव दास के जनवितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण के दौरान अनाज स्टाक पंजी, वितरण पंजी, धोती साड़ी स्टाक पंजी आदि का जांच कर मौके पर मौजूद बीडीओ को की आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं सहदेव दास के पुत्रवधु रीना देवी का तथा मोचीखमार गांव में मीणा देवी का घर की जांच किया गया। जानकारी के मुताबिक दोनों ने डीसी को पूर्व में आवेदन देकर शिकायत की थी कि सूची में नाम रहने के बाबजूद हमलोगों को अबुआ आवास नहीं मिल रहा है। इसके बाद प्रशिक्षु अधिकारी भालसुमर पंचायत भवन पहुंचे तथा 15वीं वित में संचालित योजनाओं की जानकारी लिया। पंचायत भवन में ज्ञान केंद्र का भी निरी...