लखीमपुरखीरी, जून 22 -- जून माह का दूसरा संपूर्ण समाधान दिवस प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। 18 शिकायतों में मौके पर मात्र दो शिकायतों का निस्तारण हो सका। तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे, एसडीएम रेणु मिश्रा, सीओ जितेन्द्र सिंह परिहार ने लोगों की शिकायतें सुनी। इस दौरान कुल 18 शिकायतें आई। इसमें सबसे ज्यादा राजस्व की 8, पुलिस की 3, आपूर्ति की 4, विकास की एक व बिजली की 2 शिकायतें आई। इसमें राजस्व की मात्र दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। प्रशिक्षु आईएएस ने शिकायतों के गुणवत्ता परक व ईमानदारी से निस्तारण पर जोर दिया। इस मौके पर प्रभारी तहसीलदार दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार शशांक शेखर मिश्रा, एसएचओ मितौली शिवाजी दुबे सहित कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे...