एटा, नवम्बर 10 -- लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी के 100वें फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु 12 आईएएस अधिकारियों ने सोमवार को क्षेत्र अध्ययन, अनुसंधान कार्यक्रम के तहत दो समूहों में आकांक्षात्मक ब्लॉक अवागढ़ एवं जैथरा का भ्रमण किया। प्रशिक्षु अधिकारियों ने ग्राम खेरिया ताज में ग्राम पंचायत सचिवालय पर विभागों ने लगाए स्टालों का निरीक्षण किया। ग्राम में संचालित योजनाओं की जानकारी ली। गांव में राशन दुकान पर उपभोक्ताओं को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। जल जीवन मिशन के माध्यम से घर-घर पाइप लाइन नल के माध्यम से पहुंचाए जा रहे कनेक्शनों की जानकारी की। आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया, टीबी रोगियों को प्रदत्त पोषण पोटली, अन्य रोगियों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। ब्लॉक के भवकरिया प्राथमिक विद्यालय को देखा। सॉलिड एवं बे...