मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- हलिया। क्षेत्र अध्ययन एवं अनुसंधान के तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन सोमवार को आकांक्षी ब्लॉक हलिया के ग्राम पंचायत गोरगी के पंचायत भवन पर पहुंचे छह प्रशिक्षु आईएएस दल ने गांव के पंचायत भवन पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद कर शासन से मिलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। चौपाल में अन्न प्राशन और गोदभराई का कार्यक्रम भी हुआ। प्रशिक्षु आईएएस के दल में गंगाधारी विक्रम, डंडिनवांग चु, सुष्टि सुरेश, मोना जखर, प्रिया राजन, योगेश राजपूत में शामिल रहे। चौपाल में बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने विकास कार्यों की जानकारी दी। ग्राम पंचायत सचिव चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने प्रशिक्षु आईएएस को जानकारी देते हुए बताया कि जनगणना के अनुसार ग्रामसभा की कुल आबादी 2852 है, जबकि 2400 मतदाता हैं। ग्राम पंचायत में पेयजल के लिए ...