मुरादाबाद, मई 16 -- मुरादाबाद। प्रशिक्षु आईएएस आदित्य श्रीवास्तव ने गुरुवार को नगर निगम की सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कूडा कलेक्शन, कचरा एकत्रीकरण वाहनों के वितरण की प्रक्रिया देखी और गुलाबबाड़ी स्थित गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित लोगों से संवाद कर उनके अनुभव और सुझाव प्राप्त किए। इसके बाद आदित्य श्रीवास्तव ने काजीपुरा में स्थित 32 केएलडी क्षमता के फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण किया। आदित्य श्रीवास्तव ने निगम की कचरा संग्रहण प्रणाली, ऑटोमेटिक वॉटर सप्लाई प्रणाली व फीकल स्लज मैनेजमेंट की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...