सहारनपुर, जून 21 -- देवबंद। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी विनोद कुमार मीना ने शुक्रवार को दारुल उलूम का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने दारुल उलूम मोहतमिम से मुलाकात कर यहां दी जाने वाली दीनी तालीम और जंग-ए-आजादी में संस्था के योगदान की जानकारी प्राप्त की। दारुल उलूम के गैस्ट हाउस में आईएएस अधिकारी विनोद कुमार मीना ने मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, छात्रावासा प्रभारी मौलाना मुफ्ती अशरफ अब्बास कासमी सहित संस्था के अन्य उलमा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संस्था के इतिहास, सेवाओं, पाठ्यक्रम और तलबा (छात्रों) को दी जाने वाली तालीम एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। इससे पूर्व उन्होंने दारुल उलूम की प्राचीन लाइब्रेरी, रशीदिया मस्जिद सहित अन्य इमारतों को देखा। प्रशिक्षु आईएएस विनोद कुमार मीना ने बताया कि उन्होंने दारुल उलूम के ...