मुरादाबाद, मई 14 -- प्रशिक्षु आईएएस आदित्य श्रीवास्तव ने रामपुर रोड स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम अधिकारियों ने उन्हें बताया कि चार सौ मीट्रिक टन कूड़ा महानगर से प्रतिदिन प्लांट पर पहुंचता है। इसके बाद अलग-अलग मशीनों द्वारा कंपोस्ट खाद बनाई जाती है, जिसे स्थानीय किसानों व जैविक खाद उत्पादक कंपनियों को बेचा जाता है। प्रशिक्षु आईएएस ने सुझाव दिया गया कि सौ किलोग्राम प्रतिदिन कूड़ा उत्पन्न करने वाली कंपनियों को चिन्हित कर गीले कूड़े को अपने यहां कंपोस्टर लगाकर निस्तारण कराया जाए। नगर आयुक्त ने 15 दिन के भीतर त्वरित कार्रवाई के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। प्रशिक्षु आईएएस आदित्य श्रीवास्तव को 12 मई से 20 मई तक के लिए नगरीय सेवाओं के कार्यों का अवलोकन करने के लिए संबद्ध किया गया है। स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल...