मुरादाबाद, मई 21 -- मुरादाबाद। प्रशिक्षु आईएएस आदित्य श्रीवास्तव के द्वारा पीलीकोठी स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। लगाए गए कैमरों के जरिए किए जा रहे चालानों को भी देखा। इमरजेंसी कॉल बाक्स, पीए सिस्टम का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा पीतल नगरी में बनाए गए मेटल हेंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर को देखा। 56 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे करूला नाले का भी निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को सुझाव भी साझा किए। इस दौरान स्मार्ट सिटी के चीफ इंजीनियर एके मित्तल, जल निगम के इंजीनियर व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...