फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। छह सदस्यीय प्रशिक्षु आईएएस के दूसरे दल ने आकांक्षी ब्लाक नवाबगंज के पिलखना गांव में अध्ययन भ्रमण किया। किस तरह से विकास कार्यो को आगे बढ़ाया जाता है और उसमें कौन कौन से कारक महत्वपूर्ण हैं इस पर प्रशिक्षु आईएएस के दल ने जानकारी हासिल की। आजीविका मिशन की दीदियों, आशा और आंगनबाड़ियों से भी संवाद करते हुए उनके कार्यौ के बारे में जाना। पिलखना गांव में पहुंचे प्रशिक्षु आईएएस के दल ने सबसे पहले राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह में काम करने वाली दीदियों से बातचीत की। समूह के काम को किस तरह से दीदियां करती हैं इसकी जानकारी की। इसके बाद आशा और आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिरयों से भी संवाद किया। कार्यक्त्रिरयों से उनके क्षेत्र में आने वाले कार्यो की जानकारी ली। बच्चों के पोषण स्तर को सुधार के लिए कि...