दुमका, नवम्बर 11 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड के कुशमाहा चिकनियां पंचायत के गांवों में विकास योजनाओं की जानकारी के लिए छह प्रशिक्षु आइएएस की एक टीम सोमवार को पंचायत सचिवालय भवन पहुंची। इस छह सदस्यीय टीम में आर श्री रूस्त, शगुन सिंह, नीलातुरू श्रीकंठ रेडडी, कुणाल कुमार, प्रियांशी गोयल एवं रोहित सिंह शामिल थे। प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों की टीम ने प्रखंड के कुशमाहा चिकनियां पंचायत के कई गांवों का भ्रमण कर उन्होंने सरकारी योजनाओं व विकास कार्यों को देखा। टीम के सदस्यों ने कुशमाहा पंचायत के भवन में अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की। टीम ने ग्रामीणों से परिचय प्राप्त कर उनसे बातचीत किया। इस अवसर पर बीडीओ कुंदन भगत ने प्रशिक्षु सिविल सेवकों को विभागों से संबंधित योजनाओं और विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस क्रम में ...