दुमका, जून 11 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। मंदिरों का ऐतिहासिक गांव मलूटी में मंगलवार को प्रशिक्षु आईएएस की टीम ने टेरा कोटा से सुसज्जित कलाकृति को देखा। प्रशिक्षु आईएएस सिद्धांत कुमार, हिमांशु लाल,नजिस अंसारी आनंद शर्मा की टीम मारुति मंदिर पहुंचकर मारुति स्थित मंदिरों का मुआयना किया। मंदिर के दीवारों पर टेराकोटा से सुसज्जित कलाकृति को गहराई से देखा। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की देखरेख में बनाए गए नए मंदिर में पुरानी मंदिर की अपेक्षा टेराकोटा का आकर्षण बेहद कम होने पर करीब 70 वर्ष पूर्व में बगैर पर्याप्त तकनीकी संसाधन कमी के बावजूद इतना सुंदर आकर्षक बनाया गया है जिसे सच में ऐतिहासिक होने की बात कही। साथ ही वर्तमान में बनाए जा रहे मंदिर के निर्माण की गुणवत्ता का बेहतर जांच एवं टेराकोटा से किसी प्रकार का सिल्वर नहीं होने देने की बात कही। ...