कोडरमा, नवम्बर 11 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। आकांक्षी प्रखंड मरकच्चो के भ्रमण के दूसरे दिन मंगलवार को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की टीम ने स्वलम्बी गांव पुनर्वास का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया। भ्रमण के क्रम में अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान के तहत गांव की साफ-सफाई में भाग लिया तथा ग्रामीणों के साथ स्वच्छता की शपथ भी ली। इसके बाद आयोजित विशेष ग्राम सभा में भाग लेते हुए उन्होंने गांव के विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली और कई प्रस्तावों पर चर्चा की। मनरेगा योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रशिक्षु अधिकारियों ने श्रमदान भी किया। इसके पश्चात टीम मरकच्चो थाना पहुँची, जहाँ उन्होंने थाना की कार्यप्रणाली से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षु अफसरों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं परियोजना ब...