मिर्जापुर, नवम्बर 12 -- हलिया। प्रशिक्षु आईएएस अफसरों का दल बुधवार को उप स्वास्थ्य केंद्र अहुगीकलां और भटवारी स्थित समूह की महिलाओं के ड्रैगन फ्रूट की खेती को दिखा। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों में गंगाधारी विक्रम, टांडिन वांग चुक, सृष्टि सुरेश, मोना जाखड़, प्रिया रंजन, योगेश राजपूत क्षेत्रीय अध्ययन एवं अनुसंधान कार्यक्रम के तहत आकांक्षी ब्लॉक हलिया के गोरगी गांव में जमे हुए हैं। बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी की मौजूदगी में ग्राम पंचायत के अहुंगीकलां उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किए। प्रभारी चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार से महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण की जानकारी ली। इसके बाद भटवारी स्थित उज्ज्वला आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ड्रैगन फ्रूट की खेती का निरीक्षण किया। उज्ज्वला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष शीला देवी और कोषाध्यक्ष पा...