कोडरमा, नवम्बर 11 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी द्वारा संचालित फील्ड स्टडी एंड रिसर्च प्रोग्राम फॉर द ऑफिसर ट्रेनीज ऑफ 100वां फाउंडेशन कोर्स के तहत छह प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों का भ्रमण कार्यक्रम सोमवार को जयनगर प्रखंड के नइटांड पंचायत में शुरू हुआ। कार्यक्रम की देखरेख प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार और अंचल अधिकारी सारांश जैन ने की। पंचायत भवन नइटांड में आयोजित स्वागत समारोह में सखी मंडल की दीदियों ने प्रशिक्षु अधिकारियों का पारंपरिक तरीके से आरती, मुकुट और फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। भ्रमण में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी अविनाश सिंह, आशीष रघुवंशी, पीयूष राज, धवनी अग्रवाल, जसप्रीत कौर और शिवांश सुभाष जगाड़े शामिल रहे। अधिकारियों ने पंचायत सचिवालय में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों, आंगनवाड...