कोडरमा, नवम्बर 12 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को नईटांड़ पंचायत में "सबके लिए आवास" संकल्प सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झारखंड सरकार के दिशा-निर्देशानुसार आवास योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं लाभुकों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), पीएम जनमन आवास योजना तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर कई लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि पूर्ण आवास प्राप्त कर चुके लाभुकों के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। विशेष रूप से, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी के 100वें फाउंडेशन कोर्स के तहत तीन दिवसीय फील्ड स्टडी एंड रिसर...