बदायूं, नवम्बर 12 -- आसफपुर। विकास खंड क्षेत्र के आदर्श गांव संग्रामपुर में प्रशिक्षु अधिकारियों ने नीति आयोग के सभी पैरामीटर्स पर प्रगति कार्यों का अध्ययन किया। प्रशिक्षु अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद कर सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। प्रशिक्षु अधिकारी जगदीप,प्रशांत धाकड़,केशव गर्ग,सौरभ सिंह,राम लखन गुर्जर व हरि पालवे ने गांव में नीति आयोग के सभी आवश्यक बिंदुओं पर प्रगति कार्य की समीक्षा की। उन्होंने गांव के पंचायत भवन ,प्राथमिक विद्यालय,आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कई संस्थानों पर पहुंचकर विकास कार्यों की प्रगति जानी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ गर्भवती लाभार्थी महिलाओं की गोदभराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं रखी। इस अवसर पर बीडीओ राकेश निराला,एडीओ भूपेंद्र सिंह,सचिव विनेश कुमार,अरुण...