एटा, नवम्बर 11 -- लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी के 100वें फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों ने मंगलवार को ब्लॉक जैथरा के ज्ञानदीप ऑर्गेनिक फार्म एंड टूरिज्म ग्राम मानपुर का भ्रमण किया। जहां पर प्रशिक्षु अधिकारियों ने उन्नतशील किसान विनोद चौहान के संचालित एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) का अवलोकन किया। जहां पर जैविक खेती, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की प्रक्रिया, मछली पालन, मशरूम उत्पादन, केंचुआ खाद निर्माण, हर्बल गार्डन तथा प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग यूनिट से संबंधित जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों को विनोद चौहान के ऑर्गेनिक फार्म पर तैयार किए जा रहे इलायची, सिंदूर, ड्रैगन फ्रूट, काली अदरक, सीता अशोक, करी पत्ता, तेज पत्ता, दालचीनी, रीठा, स्टार फ्रूट (कमरक), मसाला पौधे, औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती के ...