पिथौरागढ़, अक्टूबर 5 -- पिथौरागढ़। 100वें आधार कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों ने जनपद भ्रमण कर जानकारी एकत्र की। जिला कार्यालय सभागार में डीएम विनोद गोस्वामी के साथ हुई बैठक में अधिकारियों ने जनपद में मिले सहयोग व क्षेत्र की विविधताओं के बारे में बताया। डीएम ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से पिथौरागढ़ अति संवेदनशील है। सीमावर्ती क्षेत्र होने चलते यहां प्रशासनिक दक्षता व तत्परता की अत्यधिक आवश्यकता होती है। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य , शिक्षा, आपदा प्रबंधन व जन सहभागिता के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एडीएम योगेंद्र सिंह,एसडीएम मंजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...