प्रयागराज, नवम्बर 9 -- प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने रविवार को संगम सभागार में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी से आए 12 प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रशिक्षु अधिकारियों को जिले की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। सभी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभागीय अधिकारियों को भी बैठक में बुलाया गया था। बैठक के बाद प्रशिक्षु अधिकारी योजनाओं को देखने और समझने के लिए नगर पंचायत कोरांव, विकासखंड कोरांव, हरिया, नगर पंचायत फूलपुर गए। नए अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में मौके पर योजनाओं की फील्ड स्टडी की। बैठक में जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वत रोजगार, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना अ...