फरीदाबाद, जुलाई 15 -- पलवल, कार्यालय संवाददाता। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल में सोमवार को कौशल भारत-सशक्त भारत थीम पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खेलमंत्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेल का शुभारंभ किया। खेल राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेले में एक दर्जन प्रतिभागियों को मौके पर ही ऑफर लेटर सौंपते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए चयनित प्रतिभागियों को रोजगार मिलने पर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने आईटीआई के लिए नया भवन बनवाने की भी घोषणा की।खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में कौशल विकास का दायरा लगा...