गिरडीह, दिसम्बर 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में सत्र 2025-27 के प्रशिक्षुओं के लिए स्वागत एवं डीएलएड सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से समां बांध दिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार व सरदार जोरावर सिंह सलूजा उपस्थित हुए। जिनका स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला व डीएलएड प्रभारी डॉ हरदीप कौर ने पुष्पगुच्छ देकर किया। इसके बाद संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने मुख्य अतिथियों का अभिनंदन किया और नवनामांकित प्रशिक्षुओं को कोर्स की संक्षिप्त जानकारी दी और उन्हें महाविद्यालय के नियमों से अव...