गिरडीह, मई 24 -- गिरिडीह। स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने शुक्रवार को स्नेहदीप वृद्धाआश्रम का दौरा किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला एवं डीएलएड प्रभारी डॉ हरदीप कौर के मार्गदर्शन में डीएलएड के विद्यार्थियों ने वृद्धाश्रम में बुज़ुर्गों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताया। उन्होंने बुज़ुर्गों से बातचीत की और उनके जीवन के अनुभवों को सुना। इस दौरान विद्यार्थियों ने बुज़ुर्गों को फल, बिस्कुट और अन्य आवश्यक सामग्री भेंट की। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का भी प्रयास किया कि बुज़ुर्गों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे। स्कॉलर बीएड कॉलेज की प्रभारी डॉ हरदीप कौर ने वृद्धाश्रम में प्रशिक्षुओं के दौरे को लेकर कहा कि हमारा मानना है कि शिक्षा केवल अकादमिक ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें सामाजिक जिम्मेदारी औ...