गिरडीह, अप्रैल 29 -- गिरिडीह। बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज गिरिडीह द्वारा एनएसएस के बैनर तले सोमवार को जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। प्रशिक्षु छात्रों ने गोद लिए गांव में जाकर लोगों को जल संरक्षण के बारे में बताया। जागरूकता के पश्चात प्रशिक्षुओं ने छोटे-छोटे वच्चों के बीच कॉपी-पेंसिल का भी वितरण किया। यह कार्यक्रम प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला के मार्ग दर्शन में किया गया। जिसमें सबसे पहले प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को कॉलेज में जल संरक्षण को लेकर शपथ दिलायी गयी। मौके पर प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने प्रशिक्षुओं को जल संरक्षण के लिए प्रेरित व जागरूक करते हुए कहा कि पृथ्वी पर जीवन के लिए जल अति आवश्यक है। जल हमारे दैनिक जीवन के साथ-साथ कृषि, अर्थव्यवस्था एवं उद्योग को भी प्रभावित करता है। कहीं से भी अनावश्यक पानी की बर्बादी को रो...