गिरडीह, फरवरी 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधिजीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के द्वारा गुरूवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस इकाई ने मतदाता जागरुकता अभियान को लेकर रैली निकाली। राष्ट्रीय चुनाव आयोग के दिशा निर्देश में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के तत्वाधान में रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया गया। रैली महाविद्यालय से निकलकर चंदनडीह, हरिचक, मौशफडीह होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंची। रैली में युवा मतदाताओं विशेषकर नए मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान का अधिकार, मतदाता साक्षरता एवं जागरूकता तथा अन्य पहलुओं से अवगत कराया गया। स्वयंसेवकों ने नारों, स्लोगन तथा नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया। कार्यक्रम की अगुवाई एनएसएस पदाधिकारी वंदना चौरसिया ने की। इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर अनिल प...