प्रयागराज, मई 3 -- डायट में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के संदर्भ में डिजिटल ज्ञान समृद्धि के लिए क्यूआर कोड्स फार फ्लोरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें वनस्पति पहचान के तहत डीएलएड प्रशिक्षुओं ने विभिन्न पेड़ों के क्यूआर कोड बनवाए गए। प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप के मार्गदर्शन एवं प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र वीरभद्र प्रताप के निर्देशन में यह आयोजन हुआ। विद्यार्थियों को आम, पीपल, नीम, बरगद, गुलाब, अमरूद आदि के क्यूआर कोड बनवाए गए। इसका उद्देश्य शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में डिजिटल ज्ञान को बढ़ाना रहा। इसके तहत पौधों की वानस्पतिक नाम, प्रजाति, महत्व, उद्गम स्थल, गुण, उपयोग आदि की जानकारी का समुच्चय विकसित किया गया। इस अवसर पर डॉ. अंबालिका मिश्रा, वर्तिका कुशवाहा, ऋचा राय, शबनम, अखिलेश सिंह, पंकज कुमार यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...