मुरादाबाद, फरवरी 14 -- मुरादाबाद में इन दिनों चकबंदी प्रशिक्षु चकबंदी कार्यकर्ता इन दिनों बारीकी सीख रहे हैं। उन्हें मंडल स्तरीय प्रशिक्षण में विभिन्न जानकारी दी जा रही है। राजकीय पॉलीटेक्निक में प्रशिक्षण शुक्रवार को भी ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग में सभी को बताया गया कि निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ करें। उप संचालक चकबंदी सुरेश चन्द्र जायसवाल ने बताया कि मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 11 फरवरी से 16 फरवरी तक चलेगा। जिसमें सर्वेक्षण, जोत चकबंदी मैन्युअल के संगत प्राविधान, पड़ताल कार्य, संबंधित पत्रावलियों का प्रशिक्षण व रिपोर्ट तैयार करना, कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही का परिचय एवं चकों के सीमाकंन संबंधी आवश्यक दिशानिर्देश, अभिलेखों की तैयारी, सर्वे कार्य की फील्ड टेªनिंग इत्यादि विषयों पर चकबंदी कर्ताओं की ट्रेनिंग दी जाएगी। उप संचाल...